इंदौर / चोइथराम चौराहे पर ड्यूटी से अचानक लापता हुए ट्रैफिक सिपाही का अब तक नहीं मिला सुराग

  • गुरुवार को लापता ट्रैफिक जवान के भंवरकुआं में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी

  • सूचना देने वाले ने बताया था कि काफी डरा हुआ दिखाई दे रहा था लापता ट्रैफिक जवान


इंदौर. मंगलवार को चोइथराम चौराहे पर ड्यूटी से अचानक लापता हुए ट्रैफिक सिपाही का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इसी दौरान एक ऑटो चालक ने सिपाही के भंवरकुआं में देखे जाने की बात कही है। चालक ने परिजन को बताया कि सिपाही काफी डरा हुआ दिख रहा था, वह कोट पहनकर घूम रहा था। इसके बाद परिजन भंवरकुआं क्षेत्र में खोजबीन कर रहे हैं।


 
राजेंद्रनगर पुलिस के अनुसार मंगलवार को चोइथराम मंडी चौराहे पर यातायात विभाग के सिपाही आशीष पांडे की ड्यूटी थी। वहां के सीसीटीवी कैमरे में उसकी लास्ट लोकेशन शाम 5.45 बजे देखी गई है। उसके बाद से वह लापता है। रात को वह घर नहीं लौटा तो परिजन ने थाने पर शिकायत की। 



दो दिन से खोजबीन चल रही थी। तभी एक ऑटो चालक ने आशीष को भंवरकुआं चौराहे पर देखे जाने की बात कही। बताया कि आशीष जैसे हुलिए वाले युवक को उसने देखा है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह बहकी बातें कर रहा था और डरा हुआ लग रहा था। उसके बाद से पुलिस ने भंवरकुआं के आसपास उसकी तलाश शुरू कर दी है।


Popular posts
मास्टर प्लान में नक्शे इतने स्पष्ट होंगे कि सड़क के गड्ढे भी देखे जा सकेंगे
हाईकोर्ट ने शासन को निर्देश दिए और आमजन को सुझाव- ‘प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगाएं’
सियासी उठापटक पर मंत्री उमंग सिंघार ने कहा- यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है, बाकी आप सब समझदार हैं
परीक्षा घोटाला: फीस बचाने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को अजा-जजा का बताकर भर दिए फॉर्म
क्रीम सिटी में बदला ओरछा, राजमहल में परोसे जाएंगे बुंदेली व्यंजन, महिला ड्राइवर ई-रिक्शा से कराएंगी नगर की सैर