- गुरुवार को लापता ट्रैफिक जवान के भंवरकुआं में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी
- सूचना देने वाले ने बताया था कि काफी डरा हुआ दिखाई दे रहा था लापता ट्रैफिक जवान
इंदौर. मंगलवार को चोइथराम चौराहे पर ड्यूटी से अचानक लापता हुए ट्रैफिक सिपाही का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इसी दौरान एक ऑटो चालक ने सिपाही के भंवरकुआं में देखे जाने की बात कही है। चालक ने परिजन को बताया कि सिपाही काफी डरा हुआ दिख रहा था, वह कोट पहनकर घूम रहा था। इसके बाद परिजन भंवरकुआं क्षेत्र में खोजबीन कर रहे हैं।
राजेंद्रनगर पुलिस के अनुसार मंगलवार को चोइथराम मंडी चौराहे पर यातायात विभाग के सिपाही आशीष पांडे की ड्यूटी थी। वहां के सीसीटीवी कैमरे में उसकी लास्ट लोकेशन शाम 5.45 बजे देखी गई है। उसके बाद से वह लापता है। रात को वह घर नहीं लौटा तो परिजन ने थाने पर शिकायत की।
दो दिन से खोजबीन चल रही थी। तभी एक ऑटो चालक ने आशीष को भंवरकुआं चौराहे पर देखे जाने की बात कही। बताया कि आशीष जैसे हुलिए वाले युवक को उसने देखा है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह बहकी बातें कर रहा था और डरा हुआ लग रहा था। उसके बाद से पुलिस ने भंवरकुआं के आसपास उसकी तलाश शुरू कर दी है।